Home देश Palamu: पुलिस लाइन में 12 घंटे के दौरान दो जवानों की मौत,...

Palamu: पुलिस लाइन में 12 घंटे के दौरान दो जवानों की मौत, बिहार के रहने वाले थे दोनों

palamu-police-line-two-jawan-death

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस लाइन (Palamu police line) में सोमवार व मंगलवार को दो जवानों की मौत हो गई। 12 घंटे के दौरान हुए दोनों मौतों ने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि एक जवान की मौत बीमारी से हुई जबकि दूसरे की मौत हार्ट अटैक से हुई। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमआरएमसीएस भेज दिया गया है। दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे।

शहीद जवानों में प्रकाश किरण बिहार के लखीसराय जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, जबकि जनार्दन बिहार के आरा के रहने वाले थे। बताया जाता है कि जनार्दन सिंह शराब के आदी थे। सोमवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जवान प्रकाश किरण ने मंगलवार सुबह उठकर पानी पिया। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-Land scam: IAS छवि रंजन समेत दस के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

सूचना मिलने पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा मंगलवार को मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उनके साथ एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनीस मोमित कुजूर आदि थे। एसपी ने बताया कि जवानों की मौत हार्ट अटैक और बीमारी के कारण हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी। इसके बाद शवों को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version