प्रदेश बिहार Featured

बालू के टीले से टकरा नाव दुर्घटना,दो बच्चे अब भी लापता

Capture-8

मुंगेरः मुंगेर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गंगा घाट के नजदीक रविवार देर शाम ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश व्याप्त है कि रात्रि में दो लापता बालकों की तालाश के लिए प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं है । ग्रामीण गौतम कुमार ने घटनास्थल पर अभी-अभी बताया कि ग्रामीणों ने छोटी-छोटी नावों से लापता दो बालकों की तालाश की परन्तु अभी तक पता नहीं चला है ।

जिला प्रशासन को सरकारी सर्च-लाइट बोट से लापता बालकों की रात्रि में ही तालाश की व्यवस्था होनी चाहिए । घटनास्थल पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी नन्दजी प्रसाद ने बताया कि तारापुर बहियार से 20 से 25 मजदूर और किसान नाव से लौट रहे थे । रात्रि के अंधेरे के कारण नाव बालू के टीले से टकरा गयी जिससे नाव में लदा एक ट्रैक्टर और एक थ्रेसर नदी में उलट गया। जिससे नाव असंतुलित होकर उलट गईं ।  नाव पर सवार सभी 20-25 व्यक्ति तैरकर एक-दूसरे के सहयोग कर बच निकले ।

दो कम उम्र के बालकों के लापता होने की खबर है । बचाव दल लापता की तालाश कर रही है । सामाजिक कार्यकत्र्ता राम बाबू ने जिला प्रशासन से लापता बालकों की रात्रि में ही तालाशी की मांग की है । उन्होंने नाव दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नाव परिचालन में ओवर-लोडिंग रोकने की मांग की है ।