छत्तीसगढ़

मजदूरों को लेकर बिलासपुर लौट रही बस पोलमी घाट के पास पलटी, दो बच्चों की मौत

bus-accident-min

रायपुर: उत्तरप्रदेश से बिलासपुर लौट रहे मजदूरों की बस (bus) शनिवार शाम कवर्धा से 70 किलोमीटर दूर कुकदूर थानांर्गत पोलमी घाट के पास पलट गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 20 से अधिक घायल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासन को पीड़ितों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें..आम खाने के शौकीन हैं तो आपको बेहद पसंद आएगी ‘मैंगो...

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर, महासमुंद और ओडिशा के लोग मजदूरी करने उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर गए हुए थे। वहां से वे स्पेशल बस (bus) से वापस लौट रहे थे। बस जब पंडरिया विकासखण्ड के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी घाट से गुजर रही थी, तब आगर पानी मोड़ के पास 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी।

बताते चलें कि यह पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी घाट (आगरपानी मोड) का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम 6.20 बजे हुआ है। बस (bus) तेज रफ्तार काफी तेज थी। घाट वाले रास्ते में मोड़ होने के कारण बस 25 से 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार यह यात्री बस क्रमांक एमपी 19, पी 2356 प्रयागराज से छत्तीसगढ़ की ओर यात्री लेकर आ रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)