मथुरा: सोमवार को घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर राया कट के पास दो बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में 40 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जाम लगने से फंसी गाड़ियां
सोमवार सुबह यमुना यमुना एक्सप्रेसवे के राया कट पर माइलस्टोन 110 पर दो बसें आपस में टकरा गईं। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को बसों से बाहर निकाला। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। हादसे में घायल हुए 31 लोगों को जिला अस्पताल में और 9 अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि एक बस धौलपुर से नोएडा और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर से 40 यात्री घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और जाम भी खुलवा दिया गया है। घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। इसी कारण हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों बसों को यमुना एक्सप्रेसवे से किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया।
रुपए से भरा बैग मिला वापस
सड़क हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में मची भगदड़ के दौरान बस सवार सत्यराम कुशवाह पुत्र दर्शनलाल कुशवाह निवासी गौसपुर मुरैना थाना सराय छोला जिला मुरैना दिल्ली जा रहे थे। उनका बैग जल्दी-जल्दी दूसरी सवारी ले कर चली गई। उस बैग में करीब 3 लाख रुपये की ज्वेलरी, 62 हजार रुपये कैश और एक फोन रखा हुआ था। बैग बदलने की सूचना बस सवार ने तुरंत पुलिस को दी।
यह भी पढ़ेंः-Ram Janmabhoomi: चंपत राय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी
राया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से रेलवे जंक्शन पर संजय पुत्र चंद्रपाल और उसके साथी राजेंद्र पुत्र जसवा निवासी धोबनी थाना पहाड़गढ़ जिला मुरैना से बैग बरामद कर लिया और सामान की जांच कराकर सत्यराम को सौंप दिया। पीड़िता ने मथुरा पुलिस की भूमिका की खुलकर सराहना की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)