Home देश निर्माणाधीन मनरेगा कूप में गिरने से दो भाइयों की मौत, परिवार में...

निर्माणाधीन मनरेगा कूप में गिरने से दो भाइयों की मौत, परिवार में पसरा मातम

child-dead

दुमका: निर्माणाधीन मनरेगा कूप के पास खेलने के दौरान तीन बच्चे फिसलकर कूप में जा गिरे, जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखना गांव में रविवार को घटी।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की शाम जोरों की बारिश होने से बिना मुडेर के निर्माणाधीन मनरेगा कूप में पानी भर गया था। कूप की गहराई मात्र 10 फीट थी। कूप में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था। जैसे ही तीनों बच्चे कूप में गिरे, एक बच्चे ने कूप में झूलते एक रस्सी को पकड़ लिया जबकि दो बच्चों ने पानी की गहराई में डूबकर दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 रुपये में दिया जाएगा गैस सिलेंडर! कमलनाथ का बड़ा ऐलान

रस्सी से लटक रहे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग कूप के पास पहुंचे। बच्चे को बाहर निकाला। दो बच्चों को मृत अवस्था में कूप के अंदर से निकाला गया। मृतकों में एक बच्चा धिरेंन राय का नाती और दूसरा पोता है। जिंदा बचा बच्चा धिरेंन राय का पोता है। रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version