छत्तीसगढ़ क्राइम

बिना वैद्य दस्तावेजों के 80 लाख रुपये ले जाते दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

Kondagaon-min

कोण्डागांव: नगद रकम 80 लाख रुपये बिना किसी वैध दस्तावेजों के महिंद्रा टीयूव्ही वाहन में परिवहन करते हुए कोण्डागांव जिले के फरसगांव (Pharasgaon) पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार को भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि संभवत: यह रकम चोरी की है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में पानी की समस्या को दूर करने के लिए ‘नरवा...

मामले के संबंध फरसगांव (Pharasgaon) पुलिस ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को थाना फरसगांव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिन्द्रा टीयूव्ही कार क्रमांक यूपी 32 के एक्स 3158 से अवैध रूप से भारी मात्रा में नगदी रकम परिवहन किया जा रहा है, जो सम्भवतः चोरी किया हुआ है। इस सूचना पर थाना फरसगांव (Pharasgaon) पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पर वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की महेन्द्र टीयूव्ही कार को रोककर उसमें बैठे दो व्यक्ति जिसमें चालक भार्गव पटेल (27) निवासी ग्राम कमाना थाना बिस नगर जिला मेहसाना गुजरात एवं सहचालक जयेश कुमार भोलाभाई (28) निवासी तावड़िया थाना काकोसी जिला पाटन गुजरात से पूछताछ करने एवं वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पीछे की सीट के नीचे बनाये गये चेम्बर में एक पीले रंग की बोरी में छुपाकर रखा हुआ नगदी रकम 80 लाख रुपये बरामद किया गया।

बरामद रकम के संबंध में उक्त दोनों व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस वजह से उक्त बरामद नगदी रकम 80 लाख रुपये चोरी का होने के संदेह पर दोनों आरोपितों के कब्जे से बरामद रकम, महिन्द्रा टीयूव्ही वाहन को विधिवत जब्त कर आरोपित चालक भार्गव पटेल एवं सहचालक जयेश कुमार के विरुद्ध फरसगांव थाना में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)