वाशिंगटनः एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, वह सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहे हैं। वहीं एलोन मस्क ने गुरुवार को ब्लू टिकर्स को दो घंटे तक लंबे वीडियो अपलोड करने का तोहफा दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..बीजेपी के पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेता से बताया जान का खतरा, और फिर…
Twitter पर ब्लू टिक हटने के बाद कई यूजर्स ने Twitter ब्लू को सब्सक्राइब (subscribe) कर लिया तो कई यूजर्स लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। जकबि कई यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन कैंसिल भी कर दिया है। पिछले साल, नवंबर में लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ट्विटर ब्लू के लिए कथित तौर पर 150,000 उपयोगकर्ताओं ने साइन अप किया था। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ 81,843 उपयोगकर्ता, या 54.5 प्रतिशत ट्विटर उपयोगकर्ता जिन्होंने शुरू में ब्लू को सब्सक्राइब किया था, ने सदस्यता समाप्त कर दी।
Twitter Blue Verified subscribers can now upload 2 hour videos (8GB)!
— Elon Musk (@elonmusk) May 18, 2023
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)