Home टेक Twitter की बड़ी कार्यवाई, भारत में बैन किए 11 लाख से ज्यादा...

Twitter की बड़ी कार्यवाई, भारत में बैन किए 11 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, जानें वजह

Twitter

नई दिल्लीः एलन मस्क द्वारा संचालित Twitter ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में रिकॉर्ड 11,32,228 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकांश खातों ने बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,843 खातों को भी हटा दिया है। कुल मिलाकर, समीक्षाधीन अवधि के दौरान ट्विटर ने भारत में 11,34,071 अकाउंट्स को बैन कर दिया है।

Twitter ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन पर अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 518 शिकायतें मिलीं। इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं। भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार-उत्पीड़न (264), घृणित आचरण (84), संवेदनशील वयस्क सामग्री (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं।

ये भी पढ़ें..Diamond League 2023: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का जलवा, PM मोदी-अनुराग ठाकुर ने बधाई

नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस बीच, ट्विटर ने हाल ही में तुर्की और भारत सहित वैश्विक स्तर पर सामग्री को ब्लॉक करने के 83 फीसदी सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दे दिया है।

इससे पहले 25 लाख अकाउंट्स किए गए थे बैन

बता दें कि ट्विटर (Twitter ) ने इससे पहले भारत में 25 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन कर दिए थे। इन अकाउंट्स पर 26 मार्च 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक के लिए बैन लगाया गया है। कंपनी ने कहा है कि इन अकाउंट्स पर बाल यौन शोषण, सहमति के बिना नग्नता को बढ़ावा देने के लिए बैन लगाया गया है। ट्विटर ने अपनी मासिक रिपोर्ट में इन आंकड़ों की जानकारी दी है। कंपनी नए आईटी नियमों के तहत अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है जिसमें प्लेटफॉर्म द्वारा की गई कार्रवाइयों का विवरण होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version