भूकंप के तेज झटकों से कांपी तुर्की की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 मांपी गयी तीव्रता

Earthquake
Earthquake
Earthquake

अंकाराः तुर्की में लोग बुधवार को भूकंप के तेज झटकों से दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर अंकारा से 186 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 आंकी गई है।

तुर्की सरकार के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से करीब 200 किलोमीटर पूर्व में डुजसे प्रांत के गोलकाया शहर में था। झटके तुर्की के दो बड़े शहर इस्तांबुल और राजधानी अंकारा में भी महसूस किया गया। ड्यूज के मेयर फारूक ओजलू ने कहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके की बिजली भी काट दी गई।

ये भी पढ़ें..युवती को अगवा कर दुष्कर्म, धर्मांतरण कर निकाह करने का बनाया…

मेयर फारूक ओजलू ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं हैं लेकिन अधिकारी संभावित नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की के शहर दूजहे में वर्ष 1999 में एक शक्तिशाली भूकंप आया था। इसमें लगभग 800 लोगों की जान चली गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…