Featured दुनिया

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने भंग की संसद, प्रधानमंत्री को किया गया बर्खास्त

tunisiapresident_49

ट्यूनिसः ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने रविवार को संसद भंग कर दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री हिचम मेचिचि को भी बर्खास्त कर दिया गया। राष्ट्रपति ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति के आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई। राष्ट्रपति ने कहा है कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक वह सरकार का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने सभी सांसदों को प्राप्त शक्तियों को रद्द कर दिया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि पाखंड, विश्वासघात और लोगों के अधिकारों की लूट से कई लोगों को धोखा दिया गया। उन्होंने उन सभी लोगों को चेतावनी दी है, जो हथियार उठाने की साजिश रच रहे हैं। अगर कोई गोली चलाएगा तो सशस्त्र बल भी फिर उसे गोलियों से ही जवाब देंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के इस कदम से प्रदर्शनकारियों में खुशी की लहर है। प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक और आर्थिक सुधारों का भी आह्वान किया है।

यह भी पढ़ेंःबीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले-मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं

दरअसल कोरोना महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था का ठीक तरीके से संचालन नहीं करने में सरकार की विफलता को लेकर कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। लोग कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के बाद भी सड़कों पर उतर आए थे और बाहर निकलो के नारे लगाए थे। लोगों ने संसद भंग करने के साथ ही जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।