कानपुर: कानपुर में एक ट्यूशन टीचर (tuition teacher) पर दो नाबालिग बहनों ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है। पीड़ितों के मुताबिक आरोपी उनसे वीडियो जैसा ही करने को कहते थे और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चमनगंज थाना क्षेत्र (chamanganj) निवासी मोहम्मद आमिर इलाके के एक परिवार की पांच और नौ साल की बेटी को घर पर ट्यूशन (tuition teacher) पढ़ाता था। गुरुवार को मां ने बताया कि दोनों बच्चियां कई दिनों से काफी डरी हुई थीं और खाना नहीं खा रही थीं। बुधवार की शाम जब दोनों बेटियों को लगातार गुमसुम रहने का कारण पूछा गया तो डरी-सहमी बेटियों ने आप बीती बताई। बेटियों के मुताबिक ट्यूशन टीचर (tuition teacher) मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था और कहता था कि तुम्हें भी ऐसा ही करना होगा, साथ ही धमकी भी देता था कि अगर किसी को बताया तो पीटेगा। इससे बेटियां काफी डर गईं।
ये भी पढ़ें..गर्भवती महिला की मौत से गुस्साए लोगों घेरा थाना, शव रखकर किया हंगामा
गुरुवार को मासूम बच्ची की मां शिकायत लेकर चमनगंज थाने पहुंची। मां का आरोप है कि इलाके में रहने वाला मोहम्मद आमिर बेटी को घर पर ट्यूशन (tuition teacher) पढ़ाने आता है। उसने उसकी बेटी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाया और उससे यह सब करने को कहा। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य जुटाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है और विशेषज्ञों की मदद से मोबाइल बरामद किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)