Home आस्था भक्तों की सच्ची श्रद्धा, सेवा भाव से प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण...

भक्तों की सच्ची श्रद्धा, सेवा भाव से प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं माता महागौरी

कानपुरः चैत्र नवरात्रि का आज आठवां दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप आदिशक्ति महागौरी की उपासना की जाती है। कोरोना काल के चलते भक्त मां महागौरी से इस महामारी से निजात दिलाने की कामना कर रहे हैं। माता के भक्तों की आस्था और विश्वास को कोरोना रूपी दैत्य छू भी नहीं पाया है।

ज्योतिषविदों के मुताबिक वैसे तो सभी दिन माता के ही होते हैं। लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों में माता की अलग छवि रहती है। माता इन दिनों अपने भक्तों के घरों में कलश के रूप में विराजती है। वहीं भक्त की सच्ची श्रद्धा व सेवा भाव से प्रसन्न होकर उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। इनकी उपासना से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं, पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते और भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं जाते। वह भक्त सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना की सुनामी के चलते बस और रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी…

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी, जिससे उनका शरीर काला पड़ गया था। देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव इन्हें स्वीकार करते हैं और उनके शरीर को गंगा-जल से धोते हैं। तब देवी विद्युत के समान अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती हैं, तभी से इनका नाम गौरी पड़ा। महागौरी रूप में देवी करूणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल दिखती हैं।

Exit mobile version