Featured जम्मू कश्मीर

जंगलोटे आर्मी कैंप क्षेत्र में घुसा ट्रक, नशीला पदार्थ बरामद

1_8_2021 army area janglote kathua_896

कठुआ: कठुआ जिला क्षेत्र के जंगलोटे आर्मी कैंप क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब रेलवे बैरियर तोड़ते हुए जंगलोटे की ओर जा रहा एक ट्रक मौके से फरार हो गया। सेना ने त्वरित कार्रवाई में इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू हुआ। बाद में संदिग्ध ट्रक कठुआ-जंगलोट रोड पर मिला। ट्रक का चालक मौके से फरार था और ट्रक के टूल बॉक्स में नशीला पदार्थ मिला। रेलवे बैरियर तोड़ते हुए ट्रक के गायब होने की सूचना पर कठुआ पुलिस भी मौके पर पहुंची। आर्मी के जवानों और कठुआ पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुछ देर बाद ट्रक लावारिस हाल में मिला।

ट्रक को कठुआ-जंगलोट रोड पर खड़ा पाया गया। प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि ट्रक चालक मौके से भाग गया था। पुलिस और आर्मी के जवानों ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के टूल बॉक्स से कुछ नशीला पदार्थ बरामद किया गया। कठुआ पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद कर ट्रक को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक :10वें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल, कांस्य पदक हासिल करने उतरेंगी सिंधु

गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पांच और 15 अगस्त को जम्मू में आतंकी वारदात की आशंका जताई है। इस कारण तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। पिछली रात भी जब इस तरह की वारदात हुई तो सैन्य क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।