Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की...

अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई गंभीर

जौनपुरः जलालपुर थाना क्षेत्र में एनएच 56 वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात करीब तीन बजे अयोध्या (Ayodhya) जा रहे पर्यटकों से भरी टूरिस्ट बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बस में सवार लोगों को बचाने का काम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने कई घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।

बस में सवार थे 41 श्रद्धालु

सोनभद्र से भगवान रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस को जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर रेहटी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में 19 साल के श्रद्धालु अशोक पटेल की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। यात्रा के दौरान बस में 41 दर्शक सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना पटेल नगर के बताये जा रहे हैं। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

17 लोगों को कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घायलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जो भगवान रामलाल के दर्शन करने जा रहे थे। घायल लक्ष्मण पटेल ने बताया कि सभी लोग वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। करीब 17 लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी से सीधी टक्कर के मूड में टीएमसी, इंडी गठबंधन को महत्व नहीं !

इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर बी. सोनकर ने बताया कि सोनभद्र से सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। 20 लोगों को मामूली चोटें आईं जिनका इलाज किया गया है। 17 घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version