Home उत्तर प्रदेश ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो महिलाओं सहित...

ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को हाइवे पर बस के रौंदने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास मंगलवार को एक बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक, दो महिलाएं व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर भाग गया। इधर दुर्घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लाया गया।

यह भी पढ़ेंःडेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती

जहां एक युवक व दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल बच्चे को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। मृतकों की पहचान सनी पुत्र जगदीश, रेशु पत्नी दिनेश निवासी खेरानी थाना दिहुली, नीरज पत्नी राधेश्याम निवासी नगला भवानी के रूप में कई गई है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सक राहुल जैन ने बताया एक युवक, दो महिलाओं को मृत अवस्था में लाया गया। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। जिसका उपचार हो रहा है।

Exit mobile version