Home देश महाराष्ट्र में मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 13 लोगों की...

महाराष्ट्र में मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 13 लोगों की मौत

मजदूरों

मुंबईः महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा तढेगाव के निकट समृद्धि महामार्ग पर शुक्रवार दोपहर को लोहे के सरिये से भरा ट्रक पलटने से हुआ। इस हादसे में मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक पर 16 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसाः टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत

ट्रक में 16 मजदूर थे सवार

स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार बुलढाणा जिले की सिंदखेडराजा तहसील के तहत आने वाले तढेगांव के समीप समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगा एक ट्रक लोहे के सरिये लेकर साइट की तरफ जा रहा था, जिसमें 16 मजदूर सवार थे। इसी दौरान रोडवेज बस को साइड देते समय ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार 13 मजदूरों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। वही 3 मजदूर घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे के बाद मौके पर ही चीख पुकार मच गई।

तीन मजदूरों की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जालना स्थित जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य में मध्यप्रदेश और बिहार के मजदूर काम कर रहे हैं। फिहाल मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version