Home उत्तर प्रदेश यूपी पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत, चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, लिया फीडबैक

यूपी पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत, चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, लिया फीडबैक

मुरादाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (bjp) के बरेली क्लस्टर प्रमुख और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुरादाबाद पहुंचे। पूर्व सीएम को बरेली क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले बरेली लोकसभा, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदायूँ और संभल लोकसभा क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करना है। सरकार की नीतियों को समझाना होगा और जीतने वाले उम्मीदवारों के बारे में फीडबैक लेना होगा। मुरादाबाद पहुंचने पर मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल और महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद लोकसभा में चल रहे पार्टी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

प्रत्याशियों के बारे में ली जानकारी

संभल से लौटने के बाद मुरादाबाद के होटल पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में हमें सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाना है।

यह भी पढ़ेंः-आज से दो मार्च तक झारखंड और ओडिशा के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने बदायूँ और संभल में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी और संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी जानकारी ली। पार्टी पदाधिकारियों को संगठन और सरकार की मंशा से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों और कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना होगा। अब तक के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया है। उन्होंने क्लस्टर को सरकार की मंशा से अवगत कराया। साथ ही जिताऊ प्रत्याशी को लेकर संभावनाएं भी तलाशीं। लोगों से अलग-अलग बातचीत कर उन्होंने प्रत्याशियों के जीतने की संभावनाओं को समझा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version