कोण्डागांव: आरक्षण में कटौती से नाराज आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदेश सरकार के विरोध में मंगलवार 15 नवम्बर को कोण्डागांव में नेशनल हाईवे 30 पर लगभग 6 घण्टे चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव जिला इकाई ने 32 प्रतिशत आरक्षण में हुए कटौती के विरोध में जगदलपुर से रायपुर मार्ग नेशनल हाईवे 30 पर कोण्डागांव के नारायणपुर मोड़ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। उक्त धरना प्रदर्शन सुबह 10 से शुरू होकर लगभग 6 घण्टे के बाद शाम 4 बजे समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें-अधिक बिजली बिल से राहत दिलाएगी सोलर रूफटाॅप योजना, यहां जानें जरूरी बातें
विरोध में शामिल होने मंगलवार को सुबह से आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरूष अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्ययंत्रों के साथ में कोण्डागांव पहुंचने लगे थे और हजारों की संख्या में एकत्रित होकर नेशनल हाइवे को जाम कर नारा लगाते हुए प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे। उनका कहना है कि राज्य सरकार जब उनके हक का 32 प्रतिशत आरक्षण उन्हें लौटा नहीं देती जब तक इसी तरीके का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रही, आपातकाल वाहनों को छोड़कर किसी भी पर के वाहनों को प्रदर्शन के दौरान निकलने नही दिया गया, जिससे हाईवे के दोंनो ओर वाहनों की लंबी कतार नजर आई। वहीं इस पूरे प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था। प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर परिवर्तित मार्ग से आवागमन को जारी रखने का प्रयास करते हुए पुलिस प्रशासन जुटी रही।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…