Home उत्तर प्रदेश UP: रक्षाबंधन को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट, किए गए ये खास इंतजाम

UP: रक्षाबंधन को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट, किए गए ये खास इंतजाम

transport-department-on-alert-regarding-rakshabandhan

UP, लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बस स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं। भाई-बहन के त्योहार पर महानगरों के बस स्टेशनों से विभिन्न रूटों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। बस चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बसों को रोडवेज बस स्टॉप या जिलों के बस स्टेशनों पर ले जाकर तय समय तक रुकवाएं।

महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन को लेकर राज्य स्तरीय सूचना जारी की है कि रोडवेज और अनुबंधित बसों में महिला यात्रियों से टिकट शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह आदेश रविवार 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। वहीं, बस में सीट उपलब्ध होने पर महिला यात्री को तुरंत सीट भी देनी होगी।

इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न डिपो में कार्यरत महिला कर्मचारियों से रक्षाबंधन पर काम करने का अनुरोध किया गया है। जिससे बसों व अन्य गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सके। इसके साथ ही छुट्टी पर गए बस चालकों व परिचालकों को भी वापस काम पर बुला लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी रक्षाबंधन के अवसर पर कार्य क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Raksha Bandhan 2024 Quotes : रक्षाबंधन पर अपने भाई- बहन को भेजे ये खास संदेश

– आगरा, गोरखपुर, वाराणसी रूट पर विशेष ध्यान

रक्षाबंधन पर अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों को देखते हुए आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, झांसी, प्रयागराज व गाजियाबाद के बस स्टेशनों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। डिपो से बसों का समय से संचालन हो, इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की जिम्मेदारी तय की गई है। ताकि यात्रियों को बस स्टेशन पर बसों के लिए परेशान न होना पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version