प्रयागराज : हम स्वतंत्र भारत के 75वें वर्ष में हैं। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे में भी आज से एक सप्ताह का इवेंट ‘’आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’’ का शुभारम्भ हुआ। इसके लिए पूरे भारतीय रेल (Indian railways) में 75 स्टेशन्स नामित किये गये हैं, जहां 18 से 23 जुलाई तक विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के 04 स्टेशन प्रयागराज (Prayagraj) जं., आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और दीनदयाल धाम भी इन 75 स्टेशन्स में शामिल हैं। उत्सव का शुभारम्भ आज नई दिल्ली में चेयरमैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष रेलवे बोर्ड वी.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के भी चारों स्टेशनों पर इसका शुभारम्भ हुआ है। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने प्रयागराज जं. पर इसका उद्घाटन किया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर डीआरएम झांसी आशुतोष एवं आगरा कैंट स्टेशन पर डीआरएम आनन्द स्वरूप ने उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें..शिंदे गुट ने भंग की शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, चुने…
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया है कि स्टेशनों से जुड़े महापुरुषों एवं घटनाओं का उल्लेख किया जा रहा है। पोस्टरों, बैनर्स, ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्स के माध्यम से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा। विभिन्न आयोजनों जैसे नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्य पाठआदि से अपने देश के गौरव में इतिहास को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसी क्रम में स्वाधीनता संग्रामियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। स्टेशन पर एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्फी लेकर आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृतियों को अपने साथ संजो सकते हैं।
प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj) पर एक अनूठी पहल की गई है। जिसमें यहां के शहीदों, साहित्यकारों एवं क्रांतिकारियों के बारे में उल्लेख करते हुए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें प्रयागराज के 13 शहीदों 9 कलम के क्रांतिवीरों को नमन किया गया है। इसके अतिरिक्त 16 क्रांतिकारियों का भी वर्णन दर्शाया गया है। आज से 23 जुलाई तक यह प्रदर्शनी जन सामान्य के लिए खुली है। 23 जुलाई को इसका समापन नई दिल्ली में रेलमंत्री द्वारा होगा, उसके साथ होगा।
आज हुए उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक ने फीता काटकर ‘’आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’’ का शुभारम्भ कर प्रदर्शनी को जन सामान्य के लिए खोला एवं इसके बाद देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बैंड प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संचालन वासुदेव पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मोहित चन्द्रा, स्टेशन निदेशक वी.के द्विवेदी एवं मण्डल के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…