
मुंबईः तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल 15 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है।
TAAPSEE: 'SHABAASH MITHU' TRAILER ON 20 JUNE… #Viacom18Studios will launch #ShabaashMithuTrailer on 20 June 2022… Starring #TaapseePannu, #ShabaashMithu is based on the life of #cricket legend #MithaliRaj… Directed by #SrijitMukherji… In *cinemas* 15 July 2022. pic.twitter.com/NM9NCzxGqF
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2022
इस बीच मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा करते हुए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 20 जून को जारी किया जायेगा। गौरतलब है कि ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, रॉस टेलर ने टी20 क्रिकेट में…
तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। जबकि, निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं। यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…