Home फीचर्ड तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का इस दिन जारी होगा ट्रेलर

तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का इस दिन जारी होगा ट्रेलर

मुंबईः तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल 15 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है।

इस बीच मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा करते हुए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 20 जून को जारी किया जायेगा। गौरतलब है कि ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, रॉस टेलर ने टी20 क्रिकेट में…

तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। जबकि, निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं। यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version