Home फीचर्ड बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन से टकराई बाइक, दो भाइयों समेत...

बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन से टकराई बाइक, दो भाइयों समेत तीन की मौत

Tragic accident in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ के निकट गांव मांडोठी में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन लड़कों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में दो बिहार मूल के थे। घटना मंगलवार देर रात रोहतक रोड से मांडोठी गांव की ओर आने वाली 44 फुटी रोड पर हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक आगे चल रहे पिकअप वाहन से पीछे से टकरा गई। इस बाइक पर चार युवक सवार थे। हादसे में तीन युवकों की ही मौत हो गई। मरने वालों में गुरुग्राम के फर्रुखनगर निवासी 17 वर्षीय कपिल भी शामिल है। वह मांडोठी में अपने मामा के घर रहता था। इस हादसे में मांडोठी निवासी अजीत और सुजीत की भी मौत हो गई. ये दोनों बिहार मूल के सगे भाई थे. घटना में गांव मांडोठी का मोहित घायल हो गया। मांडोठी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-शाहजहां शेख को हिरासत में लेने पहुंची CBI टीम, राज्य पुलिस नहीं कर रही सहयोग

एक ही गांव के रहने वाले तीन युवकों की एक साथ मौत से मांडोठी गांव में मातम छा गया. चारों गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र थे। घटना में मारे गए बिहार के मूल निवासी अजीत और सुजीत सगे भाई थे। वह कई वर्षों से मांडोठी गांव में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। मंगलवार को अजीत का जन्मदिन था। हादसे में घायल मोहित का बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version