जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल, भूस्खलन के कारण मुगल रोड बंद

जम्मू

श्रीनगरः कश्मीर घाटी को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला एकमात्र सतही संपर्क जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एकतरफा यातायात बहाल किया गया है जबकि शनिवार को भूस्खलन के कारण मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। यातायात विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमारी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। राजमार्ग पर पहले से फंसे वाहनों को गंतव्य तक जाने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद ही बाकी वाहनों को जाने की अनुमति होगी। इसी बीच पुंछ और राजौरी जिलों को शोपियां जिले से जोड़ने वाला मुगल रोड, मानसर मोड़ पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। एसएचओ सुरनकोट नियाज अहमद ने बताया कि सड़क को साफ करने के प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें..पुलिस ने किया कबूतरबाजी रैकेट का भंडाभोड़, 45 लोग गिरफ्तार

बता दें कि रामबन व उधमपुर के विभिन्न स्थानों पर पत्थर व पस्सियां गिरने पर बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 73 घंटे के बाद शुक्रवार शाम करीब पौने आठ बजे पूरी तरह से बहाल हो गया। राजमार्ग खुलने पर पुलिस ने दोनों तरफ फंसे वाहनों को घाटी, जम्मू व अन्य रूट की तरफ रवाना किया। पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि कोई भी ओवरटेक करने का प्रयास न करे। वहीं, राजमार्ग खुलने पर यात्रियों के साथ चालकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार शाम करीब छह बजे रामबन के विभिन्न स्थानों पर पस्सियां गिरने पर राजमार्ग बंद हो गया था। इसके बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया।

दूसरे दिन बुधवार को उधमपुर के समरोली में देवाल पुल के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से हाईवे पर डोडा, किश्तवाड, भद्रवाह व अन्य कई रूट पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी। फोरलेन राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी ने काम युद्धस्तर पर शुरू किया था, लेकिन इसे अंजाम तक पहुंचने में तीन दिन लग गए। मौसम में सुधार होने के बाद रामबन में तीन से अधिक स्थानों पर बंद राजमार्ग को गुरुवार शाम तक खोल दिया गया था लेकिन उधमपुर में बंद हुए राजमार्ग को खोलने में करीब 60 घंटे लग गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)