Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के व्यापारियों को मिला सांसद का साथ, 6 महीने की मिली...

सुल्तानपुर के व्यापारियों को मिला सांसद का साथ, 6 महीने की मिली राहत

सुल्तानपुरः जिले में विगत दिनों भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिषद की दुकानों के किराये में अप्रत्याशित 1000-1200 प्रतिशत का इजाफा किये जाने के मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने सख्त रवैया अपनाया है। सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ को निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 के चलते दुकानदारों को 6 माह की राहत दी जाए।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद की दुकानों के किराये में मनमाने वृद्धि से जिले के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का भी आरोप लगाया था। सांसद मेनका गांधी ने विकास भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा समेत विकास विभाग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान श्रीमती गांधी ने लम्भुआ तहसील क्षेत्र में एक फर्जी विद्यालय संचालन किए जाने के मामले को प्रमुखता से लिया। उन्होंने जनपद में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे 500 आरा मशीनों को तत्काल बंद कराने के निर्देश जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिए। सांसद ने नगर के कान्वेंट विद्यालय द्वारा जबरन फीस वसूली के मामले को भी गम्भीरता से लिया है। नगर के सड़कों को चौड़ीकरण किए जाने में वृक्षों की कटाई के बाद श्रीमती गांधी ने जिला प्रशासन के साथ नगर क्षेत्र में 10 हजार महुए व नीम के पौधरोपण का संकल्प लिया। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता, कृषि, मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, गोमती प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत ट्रांसफार्मरों के उच्चीकरण, राष्ट्रीय पेयजल योजना, किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना पर गहन चर्चा की।

यह भी पढ़ेंःपूर्व सीएम कल्याण सिंह की बातों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, किया ये ट्वीट

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा जिला अस्पताल परिसर में निर्मित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में डीआरडीओ द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट नागरिकों के लिए जीवन रक्षक के रूप में कार्य करेगा। सासंद ने भाजपा उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की जीत पर जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर एक योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव किया है।

Exit mobile version