प्रदेश हरियाणा

ठेक प्रथा सहित इन मांगों को लेकर मजदूर संघ ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन

2a631b513de8be6c639361014a1c6dc7c579852cfd087ff05af94efbd818f819_1

फतेहाबादः मजदूर, कर्मचारियों व श्रमिकों की मांग को लेकर आज भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा। संघ के सदस्यों का प्रतिनिधित्व जिला मंत्री अमृतलाल जैन व भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान अमित शर्मा ने किया। ज्ञापन में मजदूर संघ ने मांग की कि ठेक प्रथा बंद की जाए व समान काम समान भत्ता की तर्ज पर पूरे प्रदेश में एक समान वेतन पर कर्मचारियों को डीसी रेट पर रखा जाए। मजदूरों, कर्मचारियों व श्रमिकों का शोषण रोका जाए।

विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए श्रमिक अधिकारों का हनन बंद किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगे कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों और एक मुश्त वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान किया जाए। पैक्स कर्मचारियों की मुख्य मांगे सेवा, सुरक्षा, प्रमोशन व सातवां वेतनमान लागू किया जाए। बैंकिंग में 10 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कोटे पर प्रमोशन दी जाए।

यह भी पढ़ेंः-दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद पिता ने खुद को लगाई आग, तीनों की मौत

टयूबवैल आप्रेटरों का बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों के खाते में तुरंत जारी किया जाए। अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर प्रैस सचिव विपिन शर्मा, जितेन्द्र भदोरिया, सतबीर शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।