अब चंबल सफारी में नाव से डॉल्फिन और घड़ियाल भी देख सकेंगे पर्यटक

धौलपुर: दुर्लभ जलीय जीवों के लिए देश और दुनिया में प्रख्यात चंबल नदी में सफारी (Chambal river safari) के लिए आने वाले सैलानी अब नाव से घड़ियाल एवं डॉल्फिन का दीदार कर सकेंगे। धौलपुर नगर परिषद ने चंबल सफारी (Chambal river safari) के लिए एक नई तथा अधिक क्षमता वाली सुविधाजनक नाव का संचालन शुरू किया है।

ये भी पढ़ें..महज 50 रुपये के लिए बचपन के दोस्त ने चाकू मार…

सभापति खुशबू सिंह ने बुधवार को वैदिक रीति से नई नाव का पूजन किया। इस मौके पर सभापति सिंह ने कहा कि धौलपुर में चंबल सफारी (Chambal river safari) के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए नगर परिषद ने नई नाव के संचालन की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से राजस्थान के पूर्वी जिले धौलपुर आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को चंबल घड़ियाल तथा डॉल्फिन का दीदार चंबल नदी के बीच में बोटिंग करते हुए हो सकेगा। नगर परिषद के कमिश्नर लजपाल सिंह सोडा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा चंबल सफारी (Chambal river safari) के लिए करीब 16.50 लाख रुपये की कीमत से नई नाव खरीदी गई है। इस बोट की क्षमता 14 सवारियों की है। नगर परिषद के पास में एक पुरानी नाव भी है, जिसकी क्षमता 8 सवारियों की है। अब नगर परिषद के पास में पर्यटकों को सैर कराने के लिए दो नाव हो गईं हैं।

उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिला राजस्थान का सीमावर्ती जिला है। चंबल नदी घड़ियाल तथा डॉल्फिन समेत अन्य जलीय जीवों के लिए प्रसिद्व है। चंबल सफारी के तहत नाव के संचालन से पर्यटक काफी नजदीक इन जलीय जीवों को निहार सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)