Nainital: मामला नैनीताल जिले का है जहां, होटल में आये पर्यटकों का होटल से एलईडी टीवी लेकर भागने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक की मदद से आरोपी को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि, ऊधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र के रहने वाले दो युवक नगर के तल्लीताल स्थित एक होटल में कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे। यहां से वह बिना किसी को बताए चले गए। शंका होने पर जब होटल कर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां दीवार पर लगा एलईडी टीवी गायब था। होटल कर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ दोनों युवकों की खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी में एक युवक रोडवेज की ओर जाता नजर आया। इस पर पुलिस और होटल कर्मियों ने रोडवेज के आसपास आरोपितों को ढूंढना शुरू किया तो एक आरोपित। टैक्सी स्टैंड के पास चाय पीता मिल गया।
ये भी पढ़ें…Yamunanagar : ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ट्रैक किया जाम
चोर के पास से lEDटीवी बरामद
पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर लौटने के लिये पास में खड़ी एक टैक्सी से होटल से चुराया गया। एलईडी टीवी भी बरामद कर लिया। इस पर होटल कर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई करने से इंकार करने पर एलईडी टीवी होटल कर्मियों को सौंप दिया गया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि, होटल कर्मियों की ओर से कार्रवाई न चाहने पर पुलिस ने दोनों युवकों को चालान करने के बाद छोड़ दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)