Home उत्तराखंड बढ़ती गर्मी के साथ ही नैनीताल में बढ़ रहे पर्यटक, स्काई साइकिलिंग...

बढ़ती गर्मी के साथ ही नैनीताल में बढ़ रहे पर्यटक, स्काई साइकिलिंग बना नया आकर्षण

nainital-skying

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के प्रति सैलानियों में गर्मी का मौसम के साथ आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। नगर में साामान्यतया सप्ताहांत पर शनिवार को सैलानी आते हैं और रविवार को लौटना शुरू कर देते हैं, लेकिन आज रविवार को शनिवार से भी अधिक संख्या में सैलानी पहुंचे।

इस कारण नगर के सभी पार्किंग स्थल सुबह ही भर जाने के कारण पूर्वाह्न 11 बजे से ही पर्यटक वाहनों को नगर से 8 किलोमीटर पहले रूसी बाईपास पर रोका गया। वहां से शटल टैक्सियों से पर्यटक नगर में पहुंचे। इसके बावजूद नगर में वाहनों का जाम व लंबी कतारें लगी रहीं। नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात को नियंत्रित करती नजर आईं। जबकि तल्लीताल पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से भी पेट्रोलिंग करती नजर आई। उधर, नैनी सरोवर में नौकाओं के मेले जैसा माहौल रहा। केएमवीएन द्वारा संचालित रोपवे केबल कार का शनिवार से ही देर रात्रि तक संचालन किया जा रहा है। नगर के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी सैलानी उमड़े हुए हैं।

पर्यटक स्थलों पर बढ़ी भीड़ –

सरोवर नगरी में स्काई साइकिलिंग सैलानियों के लिए नए आकर्षण के रूप में उभरा है। नगर में केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के संचालित केव गार्डन के साथ रोप-वे स्टेशन के पास स्काई साइकिलिंग की जा रही है। इसके अलावा भवाली रोड पर पाइंस स्थित छावनी परिषद के ईको पार्क में भी स्काई साइकिलिंग के प्रबंध किए गए हैं। यहां सैलानी बड़े आकर्षण के साथ जमीन से काफी ऊंचाई पर खिंची रस्सी पर साइकिल चलाने का रोमांच प्राप्त कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version