जगदलपुर: बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Falls) पूरे उफान पर है। 90 फीट की ऊंचाई से गिर रहे झरने के पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, तीरथगढ़ झरना (Tirathgarh Waterfall) भी अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा है। चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Falls) संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से 39 किमी की दूरी पर स्थित है। बरसात के मौसम में चित्रकोट जलप्रपात की सुंदरता और भी बढ़ जाती है।
बस्तर की जीवन रेखा इंद्रावती नदी पर स्थित चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Falls) बारिश के दिनों में अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा है। तीरथगढ़ झरने की खूबसूरती बरसात के दिनों में भी देखते ही बनती है। कांगेर वैली नेशनल पार्क में स्थित यह झरना लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस झरने में पानी सीढ़ीनुमा तरीके से नीचे गिरता है। जो बेहद आकर्षण का केंद्र है। यही वजह है कि अगस्त महीना शुरू होते ही इन दोनों झरनों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें..Korba: हसदेव नदी में उफान, पानी में डूबीं बस्तियां, दो दर्जन मवेशी फंसे
छाए रहेंगे बादल, होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जगदलपुर में मौसम सामान्य रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के पास स्थित है। इसके असर से कई जगहों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)