Home देश फरवरी में लाहौल-स्पीति नहीं जा सकेंगे पर्यटक, जानें इसकी वजह

फरवरी में लाहौल-स्पीति नहीं जा सकेंगे पर्यटक, जानें इसकी वजह

winter-season
winter-season

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के अंतर्गत सिस्सू पंचायत ने फरमान जारी करते हुए पर्यटकों को 10 से 28 फरवरी तक घाटी में आने पर रोक लगा दी है। घाटी में 15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव शुरू होने वाला है। उत्सव के दौरान देवी-देवता शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं करते। देव आदेश के चलते पंचायत ने यह प्रस्ताव पारित किया है।

मंगलवार को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की सिस्सू पंचायत, राजा घेपन कमेटी, देवी बोटी कमेटी और लवरंग गोंपा कमेटी के सदस्यों ने सर्दियों में होने वाले देवी-देवताओं को समर्पित उत्सव के शुरू होने से पहले और समाप्त होने तक पर्यटन गतिविधियां न करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें..कोहरे के चलते थमी रेल की रफ्तार, 134 से अधिक ट्रेनें…

हालड़ा व पुणा त्यौहार –

15 जनवरी से चंद्रा घाटी की सिस्सू पंचायत और कोकसर के तेलिंग का धार्मिक एवं नए साल में मनाया जाने वाला हालड़ा व पुणा त्यौहार मनाया जाएगा। घाटी में शोर-शराबा न हो और धार्मिक कारज में खलल न पड़े, इसलिए सिस्सू हैलीपैड में 10 से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं इस दौरान सिस्सू हैलीपैड में पर्यटक वाहनों की पार्किंग न हो और कोई भी पर्यटक सिस्सू में प्रवेश न करे, इसके लिए पंचायत ने डीसी लाहौल-स्पीति को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर 50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की अपील की है।

सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव तथा उपप्रधान संदीप किंगोपा ने बताया कि 15 जनवरी से सिस्सू में देवी-देवताओं को समर्पित नववर्ष उत्सव हालड़ा, रोपसंग पुणा और जगदंग पुूणा मनाया जाना है। देव कारज समाप्त होने तक किसी प्रकार के शोर मचाने पर पाबंदी होती है। लिहाजा 10 से 28 फरवरी तक सभी होटल, होम स्टे और ढाबे तथा अन्य साहसिक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। मांग को लेकर राजीव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी, एसपी तथा एसडीएम से मिलकर सिस्सू हैलीपैड की तरफ ट्रैफिक न भेजने का आग्रह किया, ताकि घाटी में कोई अनावश्यक शोर-शराबा न हो। पंचायत प्रधान राजीव ने बताया कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए वाहनों की भीड़ होने की सूरत में कम से कम गाड़ियों को हैलीपैड की तरफ भेजेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version