चेन्नईः कोरोना के साथ अब बच्चों पर ‘टोमैटो फ्लू’ (tomato flu) का नया खतरा पैदा हो गया है। केरल में अब तक 80 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके शिकार छोटे बच्चे ज्यादा हो रहे हैं। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “टोमैटो फ्लू के लिए अभी कोई दवा नहीं है और यदि कोई इस बीमारी से प्रभावित है तो उसे अलग रखा जाना चाहिए। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है।”
ये भी पढ़ें..IPL 2022: DRS न मिलने पर CSK के कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, कह डाली ये बात…
क्या है टोमैटो फ्लू
टोमैटो फ्लू (tomato flu) एक रेयर बीमारी है, इससे संक्रमित होने पर शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं। इस फ्लू से प्रभावित पांच साल से कम उम्र के बच्चों को तेज बुखार और शरीर में दर्द के साथ-साथ छाले और चकत्ते पड़ जाते हैं। संक्रमित बच्चों में पेट दर्द, दस्त, मतली और उल्टी के लक्षण दिखाई देंगे। इसके साथ ही हाथ और घुटनों के अलावा शरीर के कुछ हिस्सों का रंग भी बदल जाता है। हालांकि, ये बीमारी आई कहां से, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी टोमैटो फ्लू के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। अगर संक्रमण हो गया है तो आराम करें। ये बीमारी नई है और अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, इसलिए इसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है। केरल के कोल्लम जिले में 80 से ज्यादा बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित मिले हैं।
केरल की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में ‘टोमैटो फ्लू’ (tomato flu) फैलने की सूचना के बाद केरल की सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व अधिकारियों को पलक्कड़ जिले के वालयार चेक-पोस्ट, तिरुवनंतपुरम से कालियाकावली और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की जांच के लिए थेनी चेक पोस्ट पर तैनात किया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चकत्ते और छाले वाले बच्चों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रत्येक चेक पोस्ट पर तीन टीमों को तैनात किया गया है। वहीं राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस बीमारी को लेकर लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)