टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु मेडल से एक जीत दूर, सेमीफाइनल बनाई जगह

टोक्यो: भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सिंधु ने यामागुची के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें यामागुची से कड़ी टक्कर मिली। एक समय यामागुची ने बढ़त भी बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच तीसरे गेम तक जाएगा। हालांकि, सिंधु ने बिना देरी किए वापसी की और लगातार अंक लेकर मैच खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें- क्रुणाल पांड्या के बाद चहल और गौतम भी हुए कोरोना संक्रमित

पीवी सिंधु का मुकाबला सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से शनिवार 31 जुलाई को होना है। ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है। यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाड़ियों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है।