खेल Featured

टोक्यो ओलंपिक: भारत की उम्मीदों को लगा झटका, कड़े मुकाबले में हारीं मैरीकॉम

MC Mary kom.(photo:BFI Twitter)

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। छह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं मैरीकोम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मैरीकोम से दो जज ही प्रभावित हुए।

कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। मेरी कॉम इससे पहले दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज से भिड़ी थी और दोनों में जीती थीं, जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वॉर्टर फाइनल भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहीं मनु

इससे पहले मैरीकॉम ने डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया पर शानदार जीत दर्ज करके प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री जगह बनाई थी। ओलिंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मैरीकॉम ने अपने से 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4-1 से शिकस्त दी थी।