खेल Featured

टोक्यो ओलंपिक : क्वार्टर फाइनल में हारीं मुक्केबाज पूजा रानी, पदक की उम्मीद टूटी

E7njKwcVEAAV5ek

टोक्यो: भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की किआन ली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। पूजा का यह पहला ओलंपिक था और अपने डेब्यू ओलंपिक में ही वह पदक हासिल करने से एक कदम दूर थीं। अगर वह यह मुकाबला जीत जातीं तो देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेतीं।

लेकिन दूसरी सीड किआन ने उन्हें एकतरफा मुकाबले पराजित कर दिया और पूजा के हार के साथ ही उनसे पदक लाने की उम्मीद धूमिल हो गई।रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता किआन पहले राउंड से ही पूजा पर हावी रहीं और उन्होंने पांचों जजों को तीनों राउंड में काफी प्रभावित किया। किआन को पांचों जजों ने तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा 7 लाख का इनामी काला जठेड़ी

पूजा को पहले दो राउंड में पांचों जजों से नौ-नौ अंक मिले जबकि तीसरे राउंड में एक जज को छोड़कर अन्य चार ने उन्हें नौ-नौ अंक दिए और एक एक जज ने आठ अंक दिया। पूजा के पास एमसी मैरीकोम, विजेंदर सिंह और लवलीन बोर्गोहेन के बाद चौथी ऐसी मुक्केबाज बनने का अवसर था जिन्होंने ओलंपिक में पदक हासिल किया है।