प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

जानवर को बचाने में मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत दो लोगों की मौत

accident-1
accident

सुलतानपुरः लंभुआ थाना के बाईपास पर लखनऊ से अंतिम संस्कार के लिए जा रही मिनी बस लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के लंभुआ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पटखौली गांव के पास मंगलवार को हुए हादसे में लखनऊ के खुदरा बाजार निकट दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी व बहराइच जिले के जरवल थाना अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी चालक ओंकार नाथ यादव की मौत हो गई। जबकि एसडी शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, देवांश मिश्रा, शशि भूषण मिश्र चक्रपाणि शुक्ला शिवबालक शुक्ला निवासी गण नवलक्ष्मणगंज, तालकटोरा लखनऊ और गढ़ी कनौरा के घनश्याम मिश्र, त्रिवेणी नगर के गया प्रसाद शुक्ल और इटौसा ढेलवासी निवासी राजेंद्र कुमार को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी, सरकार से की ये मांग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी के मुताबिक, घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है। वहीं, लखनऊ से वाराणसी के लिए भेजी जा रही डेडबाडी के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी तेज कर दी गई। थानाध्यक्ष लंभुआ एके सिंह ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ बाईपास के निकट सांड़ के अचानक आने से मिनी बस पलट गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल 9 लोगों का इलाज कराया जा रहा है। चार लोगों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल सुलतानपुर भेज दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…