वाराणसीः श्रावण मास भगवान महादेव का सबसे प्रिय माह है। महादेव स्वयं नाग को अपने गले में धारण किये रहते हैं। इसलिए सावन माह की नाग पंचमी बेहद खास मानी जाती है। भगवान शिव और नागों की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। श्रावण मास की पंचमी अर्थात नागपंचमी इस बार मंगलवार (दो अगस्त) को मनायी जायेगी। इस बार उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र व शिव योग भी मिल रहा है, जो देश और समाज के लिए मंगलकारी है। नागपंचमी पर्व पर मंदिरों और शिवालयों में महादेव और नागदेवता को दूध और लावा चढ़ाने की परंपरा है। सनातन धर्म के अनुसार जिस व्यक्ति के कुंडली में कालसर्प दोष, सर्प श्राप हो वह इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ सर्प देवता की पूजा कर इस दोष से मुक्त हो सकता है। नागदेवता को दही, दूध, अक्षत, जल, पुष्प, नेवैद्य अर्पित करने से वर्ष भर परिवार पर सर्प देवता व भगवान शिव की कृपा बनी रहती है।
नागपंचमी पर्व का शुभ मुहुर्त
नाग पंचमी की पूजा का शुभ मूहूर्त मंगलवार को प्रातः काल 05.43 मिनट से प्रातः 08.25 मिनट तक है। पंचमी तिथि मंगलवार प्रातः काल 5.13 से शुरू होगी और 3 अगस्त बुधवार को प्रातः काल 5.41 मिनट पर समाप्त होगी। इस बार नाग पंचमी पर शिव योग और सिद्धि योग भी बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Sanjay Raut: 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय…
नागपंचमी पर्व पर पूजा की विधि
नागपंचमी पर्व के आराध्य नाग देवता है। पर्व पर अनंत, वासुकि, महापद्म आदि नाग अष्टकों की पूजा करनी चाहिए। पर्व पर प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजास्थल में एक चौकी पर नागदेव का चित्र या प्रतिमा स्थापित कर पहले जल में कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर उनका अभिषेक करें, इसके बाद हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें। कालसर्प योग से मुक्ति पाने के लिए इस दिन भगवान शिव को चांदी के नाग और नागिन का जोड़ा चढ़ाना चाहिए।
काल सर्पदोष से मुक्त होने को इस मंत्र का करें जाप
नाग पंचमी के दिन काल सर्पदोष से मुक्ति के लिए पूजन के बाद घर पर या मंदिर में बैठकर नाग गायत्री मंत्र ‘‘ॐ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात्’’ का कम से कम 108 बार जाप करें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…