कोलकाताः पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ी जीत दर्ज की है। छह में से पांच सीटों पर तृणमूल के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं। तालडांगरा में वोटों की गिनती जारी है, लेकिन इस सीट पर भी तृणमूल के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। शनिवार दोपहर जब उपचुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जीत तृणमूल को लोगों के लिए और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। वहीं, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी जनता का आभार जताया और सोशल मीडिया पर भाजपा को ‘जमींदार’ कहकर निशाना साधा।
ममता बनर्जी का बयान
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, “मां-माटी-मानुष को मेरा दिल से सलाम। आपका आशीर्वाद हमें और अधिक सक्रियता से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। हम सभी साधारण लोग हैं। यही हमारी पहचान है।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जमींदार नहीं हैं। हम जनता के रक्षक हैं। जनता का आशीर्वाद हमेशा हमारे दिलों को छूता रहेगा।
अभिषेक बनर्जी का निशाना
अभिषेक बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर उपचुनाव में तृणमूल की जीत को ऐतिहासिक बताया और लिखा, “छह सीटों पर जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को बधाई। तृणमूल ने मीडिया, हाईकोर्ट के कुछ हिस्सों और जमींदारों द्वारा बंगाल को अपमानित करने की साजिशों को नाकाम कर दिया है।”
उन्होंने खास तौर पर मदारीहाट के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा, “मदारीहाट के लोगों का खास शुक्रिया, जिन्होंने हमें पहली बार उनकी सेवा करने का मौका दिया। मैं लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल विरोधी लोगों को हराने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों को नमन करता हूं।”
दरअसल, पश्चिम बंगाल की छह सीटों – कूचबिहार में सिताई, अलीपुरद्वार में मदारीहाट, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, बांकुड़ा में तालडांगरा और उत्तर 24 परगना में हाडोआ और नैहाटी में 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। शनिवार सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई और दोपहर तक पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत की घोषणा हो गई।
प्रत्याशियों की जीत
सितई: संगीता राय
नैहाटी: सनत डे
हादोआ: शेख रबीउल इस्लाम
मदारीहाट: जयप्रकाश टोप्पो (28 हजार से अधिक वोटों से जीते)
मेदिनीपुर से तृणमूल उम्मीदवार सुजय हाजरा की जीत
तालडांगरा में भी तृणमूल उम्मीदवार की जीत
यह भी पढ़ेंः-Kedarnath By-Election Result : भाजपा की शानदार जीत, पार्टी ने PM Modi और CM Dhami का जताया आभार
उत्तर बंगाल की मदारीहाट सीट पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता था। इस जीत को तृणमूल के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि यह परिणाम राज्य की जनता के उन पर भरोसे का सबूत है और पार्टी बंगाल के विकास के लिए इसी उत्साह के साथ काम करती रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)