मुंबईः कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक सोमवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म के इस टाइटल ट्रैक को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा- रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया! फिल्म के इस टायटल ट्रैक में ब्लैक कलर के सूट में कार्तिक के डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।
खास कर गाने के बीट्स पर कार्तिक टैप डांसिंग और मूनवॉक करते हुए कमाल के लग रहे हैं। हालांकि यह टाइटल ट्रैक ओरिजिनल सॉन्ग से काफी अलग है। भूल भुलैया 2 के इस टाइटल ट्रैक सॉन्ग को नीरज श्रीधर ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। जबकि साथ ही इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
ये भी पढ़ें..पिकनिक मनाने गया किशोर बाघमारा डैम में डूबा, तलाश जारी
फैंस इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)