सरोगेसी के जरिए मां बनना चाहती हैं Tina Dutta , फ्रीज करवाए एग्स

25
teena-dutta

Mumbai: Big Boss 16 का हिस्सा रहीं और एक्ट्रेस Tina Dutta ने हाल ही में अपने एग्स को फ्रीज किए जाने के फैसले पर चर्चा की। उन्होंने शादी और फैमिली प्लानिंग, को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, उनके पिता उनकी शादी के पक्ष में हैं और अगर शादी नहीं होती है तो वो चाहते हैं कि, सरोगेसी के जरिए उनका बच्चा हो।

बातचीत के दौरान Tina Dutta ने एग फ्रीजिंग को लेकर कहा कि, मैं एग फ्रीजिंग के कॉन्सेप्ट को लेकर काफी ओपन हूं। मेरे एक सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे यह करने के लिए कहा था।

एग्स फ्रीजिंग को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस Tina Dutta ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब लड़कियां अपने 20वें दशक में होती हैं तो उन्हें अपने एग्स को फ्रीज करवा लेने चाहिए। उस टाइम आपके एग्स काफी फर्टाइल होते हैं और आपको सही मात्रा में एग्स मिलते हैं। 20 से 35 साल की उम्र तक एग्स को फ्रीज करने का सबसे सही समय होता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि, सभी महिलाएं रिप्रोडक्टिव फ्यूचर को कंट्रोल करने का फायदा उठा रही हैं और यह फैसला एक सामाजिक बदलाव को दिखाता है।

इन सीरियल में किया काम

Tina Dutta के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने उतरन सीरियल में इच्छा का रोल निभाया था। इसके बाद वो वेब शो नक्सलबाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें राजीव खंडेलवाल और श्रीजिता डे लीड रोल में थे। इसके अलावा, कोई आने को है, डायन जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी टीना काम कर चुकी हैं, जहां पर उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

ये भी पढ़ें: Kartik Aryan ने किया फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज डेट का खुलासा

बिग बॉस का हिस्सा रही टीना  

इसके अलावा, पिछले साल टीना ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले हम रहे न रहे हम में सुरीली आहूजा बनर्जी का रोल भी निभाया था। उनके साथ इस सीरियल में जय भानुशाली थे। इसके अलावा, वह बिग बॉस ही नहीं, बल्कि कई अन्य रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह कॉमेडी सर्कस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा जैसे शो में भी दिखाई दी थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)