Home मध्य प्रदेश Tikamgarh Fire Case : कपड़ा शोरूम में लगी आग, तीसरी मंजिल पर...

Tikamgarh Fire Case : कपड़ा शोरूम में लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत

tikamgarh-fire-case

Tikamgarh Fire Case : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एक कपड़ा शोरूम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीसरी मंजिल पर रहे बुजुर्ग दम्पत्ति की दम घुटने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के दोनों के शव बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, अस्तोन एम्पोरियम नाम के कपड़ा शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकली तो उन्हें शोरूम से धुआं निकलते देखा। इसके बाद उन्होंने मोहल्ले वालों को बुलाकर शोरूम मालिक और पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शोरूम में सुबह ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की तीन मंजिल को भी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फिर से भभक गई। फायर ब्रिगेड की छह टीमों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बुजुर्ग दंपत्ति की हुई मौत 

क्षेत्र के एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि, ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। तीसरी मंजिल पर उनके चाचा, चाची रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए, लेकिन उनके चाचा-चाची तीसरी मंजिल पर फंस गए, जिससे दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई। करीब 11.30 बजे दोनों के शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

शार्ट सर्किट से लगी आग

शहर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि, आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version