उत्तर प्रदेश

लखनऊः राजधानी में सज गया तिब्बती बाजार, किफायती दाम पर उपलब्ध हैं ऊलेन कपड़े

tibet-market-3

लखनऊः चारबाग में तिब्बती बाजार सजकर तैयार हो चुका है। यहां तिब्बत के दुकानदार किफायती रेंज में जैकेट, स्वेटर, मोफलर और शॉल बेच रहे हैं। ऊलेन सामानों के यहां करीब 50 से ज्यादा स्टॉल लगे हुए हैं। अभी फिलहाल इक्का-दुक्का ग्राहक ही देखे जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं ही ज्यादा होती हैं। अगर यहां बिकने वाले सामानों की बात की जाए तो जैकेट की रेंज 1,000 से 2,500 रूपये तक है।

ये भी पढ़ें..आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

रेक्सीन की जैकेट 1,200 तक आसानी से मिल जाएगी, तो कॉटन की जैकेट की कीमत 1,500 से 2,500 तक है। स्वेटर की रेंज भी यहां बहुत है। 500 से लेकर 1,200 रूपये तक के स्वेटर मिल रहे हैं। प्लेन शॉल से लेकर कढ़ाई वाली शॉल की यहां मांग बहुत ज्यादा है। शॉल भी यहां पर 250 से लेकर 850 रूपये तक उपलब्ध है। इसी तरह मफलर भी 100 रूपये से लेकर 300 तक और दस्ताने 100 रूपये से लेकर 250 रूपये तक मिल रहे हैं।

कार्यालय के सामने ही महिला शौचालय

आयोजकों ने अपने कार्यालय के ठीक सामने महिला शौचालय खोल रखा है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को शौचालय इस्तेमाल करने में काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं जब आयोजक अपने कार्यालय में नहीं होते, तो शौचालय को भी ताला मार देते हैं। जिससे यहां आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोविड डेस्क पर अनट्रेंड युवक की ड्यूटी

तिब्बती बाजार में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है, लेकिन यहां पर मौजूद युवक को न तो कोविड के बारे में और न ही थर्मल स्कैनर के इस्तेमाल की जानकारी है। केवल इतना ही नहीं यहां आने जाने वालों की चेकिंग से भी कोरोना हेल्प डेस्क का कोई मतलब नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)