टेकऑफ के समय रनवे पर भयंकर हादसा, विमान में अचानक लगी भीषण आग

नई दिल्लीः चीन के चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन (Tibet airlines) का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया। हालांकि भारी अफरातफरी के बीच विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें..UP पुलिस महानिदेशक की रेस में कई आईपीएस के नाम, चर्चाओं का बाजार गर्म

तिब्बत एयरलाइंस (Tibet airlines) का विमान टीवी9833 तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने जा रहा था कि रनवे फिसल गया। इस विमान में 113 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य सवार थे। रनवे से उतरने के बाद विमान के अगले हिस्से में भीषण आग की लपटें उठनी शुरू हो गई और काला धुआं निकलता दिखा। आनन-फानन में विमान के पिछले दरवाजे से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि करीब 40 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पतालों में भेजा गया है।

तिब्बत एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, “सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।” “घायल यात्री केवल मामूली रूप से घायल थे, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

बता दें कि इससे पहले चीन में 2 महीने पहले ही भीषण हादसा हुआ था। यहां चीन के ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान हादसाग्रस्त हो गया था। यह हादसा गुआंग्शी झुआंग में हुआ था। इस हादसे में 132 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 123 यात्री और नौ क्रू मेंबर्स सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…