बेगूसराय: बरौनी-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर चिलहाय घाट के समीप रविवार की रात अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक की पहचान औगान निवासी बैंड बाजा श्रमिक बुद्धू राम के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जब बोलेरो को घेरकर विरोध करना शुरू किया तो चौकीदार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर परिजनों की पिटाई कर दी तथा बोलेरो को छोड़ दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुद्धू राम अपने दो साथियों के साथ बाजा बजाकर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेघड़ा थाना क्षेत्र में बलान नदी के चिलहाय घाट पुल पर पीछे से आ रहे बोलेरो ने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए तीनों को धक्का मार दिया। जिसमें तीनों नीचे पुल के नीचे गिर गए। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तथा औगान निवासी बुद्धू राम, अंबा निवासी मनोज राम एवं बरहारा निवासी अशोक राम को बरौनी के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां कि डॉक्टरों ने बुद्धू राम को मृत घोषित कर दिया तथा शेष दोनों का इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बोलेरो को घर पर जब हंगामा करना शुरू किया तो स्थानीय चौकीदार शत्रुघ्न पासवान ने बोलेरो मालिक समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर परिजनों की पिटाई कर दी। जिससे लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा और फुलवरिया थाना की पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने ही बोलेरो मालिक अपनी गाड़ी लेकर चला गया।
लोगों का कहना है कि चालक शराब पिए हुए था और गाड़ी पर भी शराब लोड था। पुलिस की मिलीभगत से वाहन को छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा चौकीदार शत्रुघ्न पासवान के देखरेख में शराब कारोबारी तथा अपराधी को संरक्षण दिया जाता है।