हरियाणाः तीन महिला पहलवानों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिखाया दम

फतेहाबाद: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि नेशनल स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में जिला फतेहाबाद के तीन महिला पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा गत 18 से 21 मार्च तक कर्नाटक के बैलारी जेएसडब्ल्यू में आयोजित हुई जूनियर व सब जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में खेल विभाग, फतेहाबाद के कनिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक अनिल कुमार के मार्गदर्शन में महिला पहलवान आरजू पुत्री ओमप्रकाश ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी दिनेश दिल्ली को 10-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इससे पूर्व भी आरजू वर्ष 2017 से लगातार पांच बार नेशनल स्तर पर व कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। इसके अलावा खिलाड़ी कोमल पुत्री सतीश ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व वर्षा ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।

प्रतिभाशाली खिलाड़ी कोमल बुलगारिया देश में आयोजित हुई सब जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में भी अमेरिका की महिला खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक भारत देश के नाम किया था। महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक सुरेंद्र कुमार राहड़ ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।