प्रदेश जम्मू कश्मीर

बारामुला के वुस्सन इलाके से टीआरएफ के तीन मददगार गिरफ्तार

crime ARREST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के वुस्सन इलाके में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। तीनों की पहचान आसिफ अहमद रेशी, मेहराजुदीन डार और फैसल हबीब लोन जिला बांडीपोरा के गुंड जहांगीर सुंबल के रूप में हुई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बारामुला पुलिस ने सेना की 29 आरआर और एसएसबी की दूसरी वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर पट्टन के पास वुस्सन में एक नाका लगाया। नाके के दौरान तीन संदिग्ध युवक वहां से गुजर रहे थे, लेकिन नाका देखकर वे भागने लगे। नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। सुरक्षाबलों ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए।

यह भी पढ़ेंः-बारामुला के वुस्सन इलाके से टीआरएफ के तीन मददगार गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन तीनों से जब पूछताछ की गई और इनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो यह तीनों टीआरएफ के ओवरग्राउंड वर्कर (मददगार) निकले। यह तीनों 17 नवंबर को पल्हालन में हुए ग्रेनेड हमले की वारदात में भी शामिल थे। पूछताछ में पता चला कि यह तीनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के साथ इंटरनेट मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)