देश दिल्ली

भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत-बचाव कार्य जारी

delhi

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले में स्थित सब्जीमंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं दमकलकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुये हैं। फिलहाल दो लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 11.50 बजे सूचना मिली कि सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक चार मंजिला मकान ढह गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया। फिलहाल मलबा हाटने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली के कप्तान पद से इस्तीफे के दावों को बीसीसीआई...

आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते है। घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मकान में दो परिवार रह रहे थे और प्रथम तल पर दूध की दुकान थी। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)