राजस्थान क्राइम

जयपुर में दिल दहलाने वाला मामला, प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों संग कुएं में कूदीं तीन बहनें

l_the-death-dead-crime

जयपुर: जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके में शनिवार को एक खेत मे बने कुएं में तीन सगी बहनों (three sisters) और दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस समेत एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और पांचों के शवों को बाहर निकाल स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सभी शवों की पहचान हो गई है और घरवालों को सूचना दी गई है। जानकारी में सामने आया कि दो दिन पहले गांव से ही लापता हुई तीन सगी बहनों और उनके दो बच्चों के ये शव थे। आत्महत्या या हत्या फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, वहीं शवों के मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें..बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस और आप पर साधा निशान, निकाय चुनाव...

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले दोपहर के समय दूदू थाना इलाके में स्थित मीणा मोहल्ले के एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता हो गए थे। इनमें कालू देवी मीणा (27), छोटी बहन ममता मीणा (23) और सबसे छोटी बहन कमलेश मीणा (20) थी। 25 मई को तीनों बहने (three sisters) अपने चार साल के बच्चे हर्षित और बीस दिन के दूसरे बच्चे को लेकर दोपहर के समय बाजार जाने की कहकर निकली थीं। लेकिन, शाम तक नहीं लौटी। परिवार वालों ने तलाश शुरू की। रात तक भी वापस नहीं आई तो पुलिस और जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी।

मामला गंभीर था तो पुलिस ने भी पूरे शहर में फोटो सर्कुलेट कर दिए। तलाश चल रही रही थी कि शनिवार सवेरे पांचों के शव दो किलोमीटर दूर नरैना रोड पर एक खेत में स्थित कुएं से मिले। शव करीब दो दिन पुराने लग रहे हैं। शरीर फूल गए हैं। आत्महत्या या हत्या फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं। इधर पुलिस ने शव मिलने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है। गांव और परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इन बहनों से एक कमलेश नौ माह की गर्भवती थी। मरने वाली तीनों सगी बहनों (three sisters) की एक साथ दूदू के तीन भाइयों से शादी हुई थी। महिलाओं के पति खेती और जेसीबी का काम करते हैं। इधर जांच में सामने आया कि तीनों ससुराल पक्ष की मारपीट से प्रताड़ित थीं और लंबे समय से तनाव में चल रही थीं। दस दिन पहले तीनों बहनों (three sisters) को ससुराल पक्ष ने मारपीट और प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिस पर तीनों सगी बहनों (three sisters) को उनके परिजन मायके ले आए थे। मारपीट के चलते कालू देवी के सिर और आंख पर चोट भी लगी थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। तीनों सगी बहनों (three sisters) के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष वालों से समझाइश की और हाथा जोड़ी की लेकिन इसके बावजूद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तीनों महिलाओं ने दो बच्चों समेत आत्महत्या की है। प्राथमिक जांच के आधार पर फिलहाल इसे सुसाइड ही माना जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी हर पहलू की जांच पुलिस कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)