Home अन्य क्राइम Haryana: हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

Haryana: हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

Three-ladies-one-man arrested-Honeytrap

यमुनानगर: शहर थाना पुलिस ने हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाकर लोगों से वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रविवार को शहर यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के पठेड़ निवासी विजय कुमार, सरदेहड़ी निवासी सोनिया त्यागी, सुघ माजरी निवासी निर्मला व आजाद नगर कॉलोनी निवासी आरती को गिरफ्तार किया है।

लिफ्ट के बहाने युवक को फंसाया

इन आरोपियों ने एक युवक को Honeytrap में फंसाकर उसका वीडियो बना लिया और 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसकी शिकायत के बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ। सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शुक्रवार को किसी काम से एक्टिवा पर छछरौली गया था। वहां से जब वह वापस लौट रहा था तो मानकपुर के पास आरती व निर्मला ने लिफ्ट ली और उसकी एक्टिवा पर बैठ गईं। बाद में समय बिताने के लिए युवतियां उसे अपने साथ आजाद नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में ले गईं। इसके बाद साजिश के तहत आरती के पति विजय कुमार ने वहां पहुंचकर युवक के साथ मारपीट की और नग्न अवस्था में उसका वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल में एक और मॉब लिंचिंग, व्यक्ति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

40 से 50 साल के लोगों को बनाते थे शिकार

युवक का आरोप है कि उन्होंने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और दो लाख रुपये मांगे। पैसे न देने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डरकर युवक ने अपने मोबाइल एप के जरिए आरोपियों के खाते में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस जांच में पता चला है कि ये आरोपी दर्जनों लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। गिरोह में शामिल महिलाएं 40 से 50 साल की उम्र के लोगों को ही अपने जाल में फंसाती थीं।

पीड़ित डर के मारे इस गिरोह के खिलाफ शिकायत भी नहीं करते थे। ये लोगों के डेबिट कार्ड छीनकर पासवर्ड ले लेते थे और खाते से पैसे भी निकाल लेते थे, फिर उनसे हलफनामे पर यह भी लिखवा लेते थे कि उन्होंने पैसे उधार लिए हैं। जांच के बाद पुलिस ने गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कोर्ट से दो दिन की रिमांड लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version