Home उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में बड़ा हादसाः स्कूल की दीवार गिरने से पांच मजदूर दबे,...

गाजियाबाद में बड़ा हादसाः स्कूल की दीवार गिरने से पांच मजदूर दबे, तीन की मौत

गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक दीवार गिरने के तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में नगर निगम की ओर से नाला खोदे जाने के दौरान एक स्कूल की दीवार गिर गई, जिसमें तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई। फिलहाल पुलिस मामले मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन युद्ध पर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की वार्ता, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रताप विहार में डीएवी स्कूल के पास नगर निगम सीवर लाइन के लिए नाले की खुदाई कर रहा है। यह कार्य संबंधित ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा था। यहां देर रात काम चल रहा था। घटना के समय 11 मजदूर काम कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि देर रात करीब 2:30 बजे स्कूल की दीवार नाले में गिर गई, जिसमें पांच मजदूर दब गए। सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी मजदूरों को आनन-फानन में जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मरने वाले मजदूरों में मुनकेश, अहजाज, तौकिर का नाम शामिल है। वे सभी बिहार के निवासी थे। फिलहाल घटना में घायल हुये सिराजुद्दीन और शाहबीर का उपचार चल रहा है। यह कार्य नगर निगम के ठेकेदार इसरार एवं इमरान द्वारा कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version