प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में देर रात हुई मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, चार जवान भी घायल

Security personnel stand guard after terrorists fired upon a police vehicle near Zewan
आतंकी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार देर रात हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान जवान घायल हो गए। जिसमे तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान शामिल है। सभी घायलों को श्रीनगर के बदामी बाग स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मुठभेड़ पंथाचौक में हुई। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सुहैल अहमद राथर और उसके दो साथी हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें..कोरोना से हो जाएं सतर्क, 16 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 12 सौ के ऊपर पहुंचा ओमिक्रोन का ग्राफ

दो दिनों के अंदर 9 आतंकी ढेर

बता दें कि पिछले दो दिनों के भीतर ही सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी के श्रीनगर के अलावा कुलगाम व अनंतनाग जिलों में हुई मुठभेड़ में अब तक नौ आतंकियों को मार गिराया है। इनमें कश्मीर टाइगर्स फोर्स का चीफ कमांडर अल्ताफ और दो पाकिस्तानी आतंकी भी थे जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था।

जानकारी के अनुसार श्रीनगर पुलिस को अपने सूत्रों से पंथाचौक के गोमेंदर मोहल्ले आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान वहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और ग्रेनेड भी फेंके।

मुठभेड़ में चार जवान घायल

अचानक हुए इस हमले में एसओजी के तीन और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवानों को तुरंत मौके से निकालकर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले के बावजूद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी और तेज कर दी। इस बीच वहां फंसे कुछ नागरिकों को सुरक्षाबलों ने मौके से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना प्रहार तेज करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

आइजीपी विजय कुमार ने पंथाचौक मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके शव और हथियार सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिये हैं। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आस पास कुछ और आतंकियों के छिपे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मुठभेड़ स्थल के आस पास स्थित मकानों की तलाशी ली जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)